9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोग के गाइडलाइन के तहत सभी कोषांग पदाधिकारी करें कार्य: आयुक्त

आयोग के गाइडलाइन के तहत सभी कोषांग पदाधिकारी करें कार्य: आयुक्त

मुजफ्फरपुर.

निर्वाची पदाधिकारी तिरहुत स्नातक उपचुनाव -सह – प्रमंडलीय आयुक्त सरवणन एम ने प्रमंडल स्तरीय गठित कोषांगों के नोडल पदाधिकारी के साथ आयुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को जिला स्तर पर गठित संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अपने-अपने कोषांग से संबंधित विस्तृत कार्य योजना – चेकलिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि था आयोग के दिशानिर्देश व मानक के अनुरूप सभी कार्य ससमय पूरा करे. निर्वाची पदाधिकारी ने कोषांगवार अधिकारियों के साथ समीक्षा की तथा उनके कार्य व दायित्व से संबंधित संचालित कार्यों की जानकारी ली. इसके बाद सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्य व दायित्व का जवाबदेही से निर्वहन करने को कहा. उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही और कोताही नहीं होनी चाहिए.इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे. प्रमंडल स्तर पर कार्मिक सेल, प्रशिक्षण सेल, वाहन सेल, मत पेटिका, मत पत्र, विधि व्यवस्था सेल, आदर्श आचार संहिता सेल, सामग्री सेल, हेल्पलाइन सेल, मीडिया सेल, एमसीएमसी सेल, नामांकन सेल, निर्वाचन सेल गठित है. कोषांग की समीक्षा में आयुक्त के सचिव श्री अब्दुल हामिद, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रत्नांबर निलय, धीरज कुमार उपनिदेशक सामाजिक सुरक्षा, ललन ऋषि उपनिदेशक कल्याण, शशि भूषण उपनिदेशक सांख्यिकी, विनोद तिवारी वरीय कोषागार पदाधिकारी, वैशुर रहमान अंसारी जिला भविष्य निधि पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें