औराई. थाना क्षेत्र की रतवारा पूर्वी पंचायत के पानापुर में अंजली हत्याकांड में महिला के भाई व गायघाट थाना के लोमा निवासी संतोष कुमार के बयान पर औराई थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ उसने बहन अंजली के पति पूजन राय, ससुर जयकिशोर राय, सुजीत राय, सीता देवी, निरासा देवी, चांदनी कुमारी, रजनी कुमारी, संजय राय, गीता देवी व प्रमोद कुमार समेत 10 लोगों पर हत्या कर शव छुपाकर जलाने की कोशिश करने आरोप लगाया है. कहा है कि दो लाख रुपये पूर्व में पंचायत के आधार पर पिछले वर्ष दिया था, जबकि उन लोगों का 10 लाख रुपये बतौर दहेज और मांगे जा रहे थे, जिसको पूरा करने में हम सक्षम नहीं थे़ इस कारण मेरी बहन के साथ हमेशा मारपीट और प्रताड़ित करते थे़ इसी बीच ससुराल वाले मेरी बहन की हत्या कर शव जला रहे थे़ इसी दौरान हमलोग श्मशान पहुंचे तो पुलिस को सूचना देकर बुलाया़ इसके बाद अधजला शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है