विवि में बिहार छात्र संघ की ओर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू

विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 8:09 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बिहार छात्र संघ के की ओर से बुधवार को छात्र-छात्राएं अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं. इस दौरान छात्रों ने बताया कि इस हड़ताल का उद्देश्य विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा भ्रष्टाचार की समस्याओं को तत्काल और प्रभावी ढंग से हल करना है. आरोप लगाया कि एक बीएड महाविद्यालय के पांच छात्रों का परीक्षा फॉर्म महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय के द्वारा नहीं भरा गया. क्योंकि इन छात्रों ने महाविद्यालय में हो रहे अनियमितता का विरोध किया. संबंधित बीएड महाविद्यालय के ऊपर विश्वविद्यालय के की ओर से जांच कमेटी का गठन किया गया था. छह माह हो जाने के बाद भी अभी तक जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की है. जितने भी छात्रों ने महाविद्यालय के अनियमितता के खिलाफ शिकायत किया था, उन सभी छात्रों को महाविद्यालय के की ओर से मानसिक रूप से परेशान किया गया. वहीं उन्हें अपना शिकायत वापस लेने के लिए मजबूर किया गया. हड़ताल में शामिल बिहार छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह ने कहा कि जो छात्र अंत तक शिकायत वापस नहीं लिए उन छात्रों का परीक्षा फॉर्म नहीं भरकर उनके भविष्य को बर्बाद किया गया. जब तक प्रशासन की ओर से इन मुद्दों पर ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक वे अपनी भूख हड़ताल जारी रखेंगे. इस दौरान ओम प्रकाश, अनुपम, चंदन, प्रकाश, उज्ज्वल, सूर्या व अन्य छात्र शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version