मिला आवंटन बेहद कम, कैसे बांटेंगे अनाज
मिला आवंटन बेहद कम, कैसे बांटेंगे अनाज
मुजफ्फरपुर. जून के खाद्यान्न के कम आवंटन पर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिला महासचिव देवन रजक के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने डीएम, एसडीओ पूर्वी व पश्चिमी, डीएसओ से मिलकर शिकायत की है. कहा है कि बीते माह की तुलना में जून में बहुत कम आवंटन मिला है. ऐसे में लाभुकों के बीच अनाज बांटने में काफी परेशानी होगी. पीडीएस विक्रेताओं को किसी को कम चावल तो किसी को कम गेहूं मिला है. इतना ही नहीं, कई विक्रेताओं का जून का आवंटन शून्य कर दिया गया है. आवंटन को कम देखते हुए उन सभी विक्रेताओं को 10 जून तक अतिरिक्त आवंटन दिलाने की मांग की गयी. इस पर डीएम की ओर से सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. साथ ही अपने पुराने समस्या के बारे में बताया कि कोरोना के समय सभी पीडीएस दुकानों से राशन का वितरण कराया गया. लेकिन आज भी वह खाद्यान्न ईपॉश मशीन पर स्टॉक के रूप में दिख रहा है. जिन विक्रेताओं को नवंबर 2020 में खाद्यान्न नहीं मिला, फिर भी विभाग द्वारा उनकी पॉश मशीन पर चढ़ा दिया गया है. प्रतिनिधि मंडल में जानकी रमन शाही, मनोज कुमार बैठा, रामाशंकर सिंह, शंभू सहनी, बच्चन पासवान शामिल थे. इस संबंध में आपूर्ति विभाग के सचिव को भी मांग की कॉपी भेजी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है