देव पूजा संग प्रकृति की भी चिंता, बांटे 1100 पौधे

देव पूजा संग प्रकृति की भी चिंता, बांटे 1100 पौधे

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 9:42 PM

-आधी आबादी ने दिखाया उत्साह, काफी तादाद में यज्ञ स्थल पर आयीं -खादी भंडार में हो रहा महायज्ञ, दे रहे हैं नारी सशक्तीकरण के संदेश

मुजफ्फरपुर.

नारी सशक्तीकरण वर्ष के अंतर्गत खादी भंडार के नयी तालिम स्कूल परिसर में हो रही, 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन संगीतमय देव पूजन व यज्ञ सम्पन्न हुआ. शांतिकुंज हरिद्वार से आयी प्रतिनिधि संध्या तिवारी ने बताया कि यज्ञ करने से पर्यावरण संतुलित होता है. जीवन में किये गये हर एक श्रेष्ठ कर्म को यज्ञ कहा गया है. इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण हेतु 1100 पौधों का वितरण किया गया. ज्ञान यज्ञ हेतु पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा लिखित जीवनोपयोगी साहित्य सभी यज्ञ करने वाले को दिया गया. नारी सशक्तीकरण वर्ष के अन्तर्गत होने वाले यज्ञ में करीब 80 फीसदी महिलाओं की भागीदारी रही. शांतिकुुज हरिद्वार से आयी टोली में धनेश्वरी साहू, हेमा अमरीते, साक्षी देवांगन, राजश्री पवार, गायत्री नेताम ने कर्मकांड व संगीत से लोगों को बहुत प्रभावित किया. कार्यक्रम में सोनी तिवारी, विमला बहन, सविता, मुन्नी, मीणा सर्राफ, डॉ बोधि कश्यप, प्रेमलता कंठ, शशि कला राय, पूनम, सुगंधा, किरण, रजनी मिश्रा, रजनी, रश्मि, रंजना श्रीवास्तव, कविता, सिमरन, रूपाली, कविता चंचल, सुमन तिवारी, रिंकी व रश्मि देवी शामिल रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version