विवि के एलुमनाई एसोसिएशन का हुआ रजिस्ट्रेशन
विश्वविद्यालय के एलुमनाई एसोसिएशन का निबंधन शुक्रवार को हो गया.
मुजफ्फरपुर.विश्वविद्यालय के एलुमनाई एसोसिएशन का निबंधन शुक्रवार को हो गया. बीआरएबीयू एलुमनाई एसोसिएशन के नाम से इसका निबंधन हुआ है. कुलपति इसके चेयरमैन हैं. वहीं डॉ ओपी राय, डॉ ममता रानी, डॉ संजय कुमार, डॉ कांतेश कुमार, डॉ शरतेंदु शेखर, पूर्व उपमेयर विवेक कुमार समेत कुल 11 सदस्य बनाए गए हैं. निबंधन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. कुलपति प्रो.डीसी राय ने बताया कि ऑडिटोरियम के निर्माण के साथ ही पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो संस्थाएं पुरातन छात्रों से संवाद कायम नहीं रख पातीं, वे पीछे छूट जाती हैं.
हावर्ड विश्वविद्यालय दुनिया में नंबर-1 इसलिए है क्योंकि वहां के छात्र अपने संस्थान को अगाध प्रेम करते हैं. हमारी थाती व मानस पुत्र-पुत्रियां हमारे पूर्ववर्ती छात्र हैं. जो संस्थाएं समाज से अपने आप को नहीं जोड़ पाती हैं, वे पिछड़ जाती हैं. इसलिए विवि के एलुमनाई एसोसिएशन का गठन किया गया है. पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं विवि के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसमें रोल नंबर, नामांकन का वर्ष, उत्तीर्ण होने का वर्ष, विश्वविद्यालय विभाग-कॉलेज का नाम समेत कुछ बेसिक डिटेल्स देकर जुड़ सकते हैं. शीघ्र पूर्ववर्ती छात्रों की श्रेणीवार सूची पोर्टल पर अपडेट की जाएगी. इसको लेकर कार्य चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है