ढाई करोड़ की लागत से विश्वविद्यालय में बनेगा विश्वस्तरीय ऑडिटोरियम

एलुमनाइ मीट और दीक्षांत समारोह का नये ऑडिटोरियम में ही होगा आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 8:32 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 2.50 करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम को विश्व स्तरीय बनाया जायेगा. विश्वविद्यालय ने इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया है. आचार संहिता समाप्त होने के बाद इसको लेकर शीघ्र निविदा की प्रक्रिया हाेगी. कुलपति प्रो. डीसी राय ने कहा कि विश्वविद्यालय का अपना ऑडिटोरियम होने से बड़े स्तर पर आयोजनों में सुविधा होगी. ऑडिटोरियम के जीर्णोद्धार के बाद एलुमनाइ मीट का आयोजन किया जायेगा. विश्वविद्यालय की ओर से तैयारी है कि यदि ससमय ऑडिटोरियम के जीर्णोद्धार का कार्य हो जाता है तो उसी में दीक्षांत समारोह का भी आयोजन किया जाएगा. समारोह काे लेकर विश्वविद्यालय की ओर से शीघ्र राजभवन को प्रस्ताव भेजा जाएगा. बता दें कि कॉन्वोकेशन नहीं होने के कारण विश्वविद्यालय के तीन सत्र के करीब चार लाख छात्र-छात्राओं को डिग्री के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ रही है. नियमत: अगर दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं होता है तो राजभवन की ओर से डीम्ड डेट के आधार पर डिग्री जारी करने की अनुमति दी जाती है. अबतक डीम्ड डेट भी नहीं मिला है. ऐसे में विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी होते ही दीक्षांत समारोह के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version