एंबुलेंस, बोलेरो व बाइक में हुई टक्कर, दो बाइक सवार जख्मी

सरैया थाना क्षेत्र के एनएच-722 पर दोकरा चौक के समीप शनिवार की शाम बाइक, एंबुलेंस व बोलेरो की टक्कर हो गयी़ घटना में बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 10:01 PM

हादसे के बाद सड़क जाम होने से गाड़ियों की लंबी कतारें लगीं

प्रतिनिधि, सरैया

थाना क्षेत्र के एनएच-722 पर दोकरा चौक के समीप शनिवार की शाम बाइक, एंबुलेंस व बोलेरो की टक्कर हो गयी़ घटना में बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों जख्मी को सीएचसी सरैया लाया, जहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान सरैया निवासी शिवकुमार सिंह के पुत्र अनमोल कुमार (16) व गोपीनाथपुर दोकरा गांव निवासी किशोर राय के पुत्र राजू कुमार के रूप में की गयी़ बताया गया कि मुंबई से एक शव एंबुलेंस से दरभंगा ले जाया जा रहा था. शनिवार की शाम लगभग चार बजे दोकरा चौक के समीप एक अज्ञात बोलरो बाइक व एंबुलेंस में ठोकर मारते हुए मुजफ्फरपुर की ओर चली गयी. इससे घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी और जाम होने से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. घटना की सूचना पर सरैया थाना तथा 112 नंबर की पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजवाया. वहीं लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराकर सड़क पर आवागमन शुरू कराया गया. साथ हीं पुलिस ने क्षतिग्रस्त एंबुलेंस में से शव दूसरे एंबुलेंस में रखवाकर उसे दरभंगा भेजवा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version