21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीपुर में बिजली के खम्भे से टकराई एम्बुलेंस, चालक की मौत

एनएच-27 पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के कोडरकत्ता गांव के समीप शुक्रवार को एक अनियंत्रित एम्बुलेंस बिजली पोल में टकरा गयी. इ

आइजीआइएमएस से मरीज को मोतिहारी छोड़ने गया था चालक प्रतिनिधि, मोतीपुर एनएच-27 पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के कोडरकत्ता गांव के समीप शुक्रवार को एक अनियंत्रित एम्बुलेंस बिजली पोल में टकरा गयी. इस घटना में चालक की मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. एम्बुलेंस चालक की पहचान जहानाबाद जिले के करौना थाना क्षेत्र के मोकर गांव निवासी रंजीत शर्मा के छोटे पुत्र दिग्विजय गौतम उर्फ मुन्ना (38) के रूप में हुई है. मृत चालक के रिश्तेदार विपुल शर्मा ने बताया कि वह पटना आइजीआइएमएस से मरीज को मोतिहारी छोड़ने गया था. लौटने के दौरान बीती रात्र मोतीपुर के कोदरकट्टा नर्सरी के समीप नीलगाय सड़क पार कर रहा था. नीलगाय को बचाने के दौरान एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली पोल से टकरा गयी. इसमें चालक दिग्विजय गौतम उर्फ मुन्ना गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना पर 112 पुलिस टीम ने जख्मी चालक को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त एम्बुलेंस को पुलिस ने जब्त कर लिया है. ——————— सकरा :: दो जगहों पर हुई बाइक दुर्घटना में चार घायल सकरा़ थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित सरमस्तपुर एवं सकरा बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के निकट शुक्रवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को सकरा रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दो को चिंताजनक हालत में एसकेएमसीएच भेज दिया. बताया गया कि सरमस्तपुर हनुमान मंदिर के निकट बाइक सवार मालपुर निवासी गौतम कुमार ने सुजावलपुर निवासी संजय तिवारी को ठोकर मार दी. इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं सकरा बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के निकट बाइक पलटने से उसपर सवार ताजू सकरा निवासी मो मारूफ एवं मो अरबाज घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें