मुजफ्फरपुर. जिले में मंगलवार को भी एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल जारी रही. एंबुलेंस कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया. इधर, ठंड अधिक होने के बाद भी गर्भवती महिलाएं बच्चे को लेकर एंबुलेंस के लिये घंटों इंतजार करती रही. प्रसव के बाद डिस्चार्ज हुए महिलाएं घर जाने के लिये एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने पर निजी वाहन से घर गयी. परिजन अस्पताल प्रबंधक के चैंबर से लेकर सीएस कार्यालय तक चक्कर लगाते रहे लेकिन कुछ नहीं हुआ. सिर्फ शहरी क्षेत्र में जाने के लिए एक हजार तक रुपये परिजनों को देने पड़े. इधर, एंबुलेंस कर्मियों ने कहा कि उनके बीच भुखमरी की नौबत आ गई है. कंपनी के अधिकारी उनसे वार्ता करने के लिए नहीं आ रहे हैं. उनकी कई मांगें है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है