उमस भरी गर्मी के बीच रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना
उमस भरी गर्मी के बीच रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना
-सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक पारा होने से दस मिनट पर सूख रहा हलक मुजफ्फरपुर. दिन भर की उमस भरी गर्मी के बीच बुधवार की देर शाम रिमझिम बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. सरैयागंज टावर, अखाड़ाघाट, सिकंदरपुर, जवाहरलाल रोड सहित अन्य इलाकों के पास लगभग दस मिनट तक तेज बारिश हुई. हालांकि मिठनपुरा, खादी भंडार , बेला आदि इलाकों में बूदांबादी होकर रह गयी. दुकानदार अजय कुमार ने बताया कि दिन के समय अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. जिसके कारण उमस से लोगों का हाल बेहाल था. हालात यह है कि सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक पारा होने से हर दस मिनट पर लोगों का हलक सूख रहा है. बारिश से कुछ राहत मिली है. —— अगले चार दिन तक बारिश के आसार नहीं दूसरी ओर न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री होने से रात में भी गर्मी से लोग परेशान है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार दिनों तक मॉनसून कमजोर रहने की संभावना है. कुछ जगहों पर हल्की बारिश के बारे में जानकारी दी गयी है. दिन का तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक होने से बुधवार को लोग दिन-भर पसीना से तड़बतड़ रहे. आने वाले दिनों में भी अभी राहत की उम्मीद नहीं है. —– अच्छी बारिश नहीं होने से किसान परेशान जिले में अच्छी बारिश नहीं होने से किसान परेशान हैं. उनका कहना है कि मानसून के दगा देने के कारण जिले में धान रोपनी का लक्ष्य आधा भी नहीं पहुंच सका है. लक्ष्य के हिसाब से बिचड़ा तो गिराया, लेकिन बारिश नहीं होने के कारण धान रोपनी लक्ष्य से बहुत पीछे है. 15 अगस्त तक धान रोपनी का समय है .किसी तरह पंपिंग सेट चला कर धान रोपा जा रहा है. अगर समय से बारिश नहीं हुई तो धान की अच्छी उपज नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है