नौ वर्ष पूर्व खर्ची राशि, अबतक नहीं दिया हिसाब

नौ वर्ष पूर्व खर्ची राशि, अबतक नहीं दिया हिसाब

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 2:01 AM

-जिले के दर्जनों सरकारी स्कूलों का मामला

मुजफ्फरपुर.

जिले के दर्जनों सरकारी स्कूलों ने विभिन्न मद में नौ वर्ष पूर्व दी गयी राशि खर्च कर ली, लेकिन अबतक उसकी उपयोगिता विभाग को नहीं भेजी गयी है. ऐसे में डीइओ अजय कुमार सिंह ने संबंधित स्कूलों की सूची जारी करते हुए प्रधानाध्यापकों को अंतिम चेतावनी दी है. कहा है कि उपयोगिता नहीं देने की स्थिति में उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. योजना एवं लेखा शाखा की ओर से 26 सितंबर को पूर्वी अनुमंडल व 27 सितंबर को पश्चिम अनुमंडल के स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को उपयोगिता प्रमाण पत्र सौंपने का आदेश दिया था, लेकिन अबतक स्कूलों ने खर्च का हिसाब नहीं दिया. वित्तीय वर्ष 2015-16, 2016-17, 2017-18 में सामान्य बालक छात्रवृत्ति, सामान्य बालिका छात्रवृत्ति, बालिका पोशाक राशि, एससी एसटी बालिका पोशाक, सामान्य बालिका पोशाक और बिहार दर्शन मद में यह राशि खर्च की गयी है. नगर क्षेत्र में महिला शिल्प कला भवन बालिका उच्च विद्यालय, औराई के उच्च विद्यालय जनाढ़, सरैया के उच्च विद्यालय मणिकपुर, कुढ़नी के उच्च विद्यालय बाघी, साहेबगंज के बालिका उच्च विद्यालय, कटरा के उच्च विद्यालय बेरई, पारु के उवि धरफरी का नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version