बरामदे पर सो रहे बुजुर्ग को जिंदा जलाने की कोशिश, बुरी तरह झुलसे

कुढ़नी थाना क्षेत्र की हरपुर बलरा पंचायत के फतेहपुर भगवान गांव में सोमवार की रात करीब 12 बजे एक बुजुर्ग व्यक्ति को जिंदा जलाने की कोशिश की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 10:58 PM

हरपुर बलरा पंचायत के फतेहपुर भगवान गांव में देर रात हुई घटना पीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल रेफर, हालत नाजुक पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने पर कर रही पूछताछ प्रतिनिधि, कुढ़नी थाना क्षेत्र की हरपुर बलरा पंचायत के फतेहपुर भगवान गांव में सोमवार की रात करीब 12 बजे एक बुजुर्ग व्यक्ति को जिंदा जलाने की कोशिश की गयी. घटना में परिजन के बचाने के बावजूद रमेश भगत (60) बुरी तरह झुलस गये. आनन-फानन में पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल रेफर कर दिया गया. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. बताया गया कि रमेश भगत का बायां हाथ और दोनों पांव बुरी तरह झुलसा हुआ है. इसको लेकर पुत्र जितेंद्र कुमार भगत ने देर शाम थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. इसमें गांव के दिनेश भगत, उमेश भगत, कौशल किशोर भगत, प्रिंस कुमार और रेखा देवी पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. बताया गया है कि हम अपने घर में सो रहे थे. पिता रमेश भगत बरामदे पर सोये हुए थे. अचानक रात करीब 12 बजे पिता के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, जब घर के बाहर निकलकर ग्रिल से देखा तो सभी आरोपी मेरे पिता को पकड़ कर दबाए हुए थे. जैसे ही ग्रिल से बाहर निकले तो कौशल, प्रिंस और रेखा देवी ने मुझे पकड़ लिया. दिनेश भगत ने उमेश को बोला कि देखते क्या हो. इसे जिंदा जला डालो. इतना सुनते ही उमेश भगत टोकरी में लिये आग को उनके पर डाल दिया. आग डालते ही मेरे पिता चिल्लाने लगे, जिसकी आवाज सुनकर सभी भाग निकले. सूचना पर कुढ़नी पुलिस देर रात और सुबह में भी पीड़ित के घर पहुंची. मामले की छानबीन करते हुए एक पुरुष और महिला को हिरासत में लेकर थाने लायी. दोनों से पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा. इसके लिए छापेमारी की जा रही है. पूर्व में भी आरोपियों ने दुकान में लगायी थी आग रमेश भगत का फतेहपुर भगवान में एक किराना दुकान थी. उन लोगों ने बीते 15 मई को दुकान में आग लगा दी थी, जिसमें भारी नुकसान हुआ था. इसको लेकर भी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मामला भूमि विवाद से जुड़ा होना बताया गया है. दो दिन पहले भी जनप्रतिनिधि के साथ दोनों पक्षों की पंचायती हुई. लेकिन मामला सुलझने के बजाय और गहरा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version