चक्कर मैदान रोड से पकड़े गये तीन अपराधियों पर एनडीपीएस एक्ट में केस, गये जेल
चक्कर मैदान रोड से गिरफ्तार किये गए मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह के तीनों अपराधियों के खिलाफ शुक्रवार को काजीमोहम्मदपुर थाने में एनडीपीएस समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मुजफ्फरपुर. चक्कर मैदान रोड से गिरफ्तार किये गए मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह के तीनों अपराधियों के खिलाफ शुक्रवार को काजीमोहम्मदपुर थाने में एनडीपीएस समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दारोगा एहरार खां के बयान पर यह कार्रवाई की गयी. गिरफ्तार किये गये बदमाशों में अहियापुर का मुरादपुर दुल्ला का बिट्टू कुमार, चकगाजी का राहुल कुमार व सहबाजपुर का रौशन कुमार है. तीनों के पास से चोरी व छिनतई का मोबाइल फोन व स्मैक बरामद किया गया है. तीनों अपराधियों से पूछताछ के बाद उनको कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में दारोगा एहरार खां ने बताया है कि गुरुवार शाम को वह गश्त कर रहे थे. इस दौरान चक्कर मैदान रोड में सर्किट हाउस के पीछे देखा कि तीन लोग रोड किनारे खड़े होकर सिगरेट पी रहे थे. पुलिस की गाड़ी देखकर तीनों भागने लगे. उनको पकड़ कर तलाशी ली गयी तो उनके पास 30 पुड़िया स्मैक का पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है