बागमती नदी पार कर रहे वृद्ध की डूबने से मौत

गायघाट थाना क्षेत्र के जारंग टेकुना गांव में बागमती नदी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जारंग टेकुना निवासी विराजी राय (67) के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 9:03 PM

वृद्ध की बाजार से लौटते समय पैर फिसलने से हुई घटना प्रतिनिधि, गायघाट थाना क्षेत्र के जारंग टेकुना गांव में बागमती नदी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जारंग टेकुना निवासी विराजी राय (67) के रूप में हुई है. बताया गया कि वृद्ध दिन में ककड़िया बाजार गया था. जाते समय नाव से नदी पार किया था. लौटते समय नदी पर बने बांध से वह पैदल ही नदी पार कर रहा था. उसी दौरान बांध से पैर फिसल गया, जिससे नदी में गिर गया. वृद्ध को बगल में खेतों में काम करने वाली महिलाओं ने नदी में गिरते देख शोर मचाया़ लेकिन जब तक लोग पहुंचकर नदी में खोज की तब तक वृद्ध की मौत हो चुकी थी़ इसके बाद नदी से शव निकाला गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना सीओ को दी. गांव के लोग व परिजनों के कहने पर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. इसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version