बिजली बिल में सुधार कराने गये थे मारकन चौक प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के मारकन चौक के निकट शुक्रवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से गनीपुर बेझा गांव निवासी मो अख्तर हुसैन (65) गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ लोगों ने आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी़ पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाये जाने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ वहीं अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी. मौके पर पहुंचे मुखिया पति मो इरशाद अहमद, सरपंच पति राम एकबाल प्रसाद, मोनू कुमार, सिकंदर पासवान आदि लोगों ने परिजनों को सांत्वना दी. लोगों ने बताया कि मो हुसैन कपड़ा सिलाई का काम करते थे. मुखिया पति मो इरशाद ने बताया कि वे बिजली विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय में बिल सुधार के लिए मारकन गये थे. वे ऑटो से उतर कर बिजली कार्यालय जाने के लिए एनएच पार कर रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. लोगों ने घायल को उठाकर मामले की सूचना परिजन को दी. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए मुजफ्फरपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुत्र मो सोएब ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है