करजा थाना क्षेत्र के नरहरसराय मलंग स्थान के समीप हुई घटना मड़वन: करजा थाना क्षेत्र के नरहरसराय मलंग स्थान के समीप एनएच-722 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से 64 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी़ मृतक की पहचान अनंत करजा वार्ड-13 निवासी विलास पासवान के रूप में हुई है़ पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया, जिसके बाद रविवार की देर शाम दाह-संस्कार कर दिया गया़ जानकारी के अनुसार, विलास पासवान पैदल ही कही से घर लौट रहा था़ इसी क्रम में अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से जख्मी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी़ बाद में चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया़ थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया गया है़ आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है