सदर अस्पताल में एक ऑक्सीजन प्लांट खराब, दूसरे को चलाने वाले ही नहीं
चीनी वायरस ह्यूमन मेटान्यूमो से निपटने के लिए सदर अस्पताल तैयार नहीं है. सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच में शनिवार को ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल होना था.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर चीनी वायरस ह्यूमन मेटान्यूमो से निपटने के लिए सदर अस्पताल तैयार नहीं है. सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच में शनिवार को ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल होना था. लेकिन सदर अस्पताल में मॉकड्रिल हुई ही नहीं. क्याेंकि एक प्लांट महीनों से खराब पड़ा है और दूसरे प्लांट को चलाने के लिए कर्मी ही नहीं हैं.
अस्पताल अधीक्षक बाबू साहब झा ने राज्य स्वास्थ्य समिति को पत्र लिख कर इससे अवगत करा दिया हैं. ऐसे में अगर कोई बच्चा भर्ती होगा है तो उसे ऑक्सीजन सुविधा नहीं मिल सकेगी. इधर, इलाज के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड भी बना दिया गया है. इसके साथ ही इस वायरस से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं.सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि जन जागरूकता अहम है और हम सभी को सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है