वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बुकिंग पॉइंट, पार्सल से लेकर स्टेशन से यात्रियों की संख्या जैसे लगभग डाटा का एनालिसिस अब हाजीपुर से होगा. सोमवार को पूर्व मध्य रेलवे की ओर से हाजीपुर में डेटा विश्लेषण के लिए एक कंप्यूटर सेंटर का शुभारंभ किया गया. इस सेंटर का उपयोग पूर्व मध्य रेलवे के अलग-अलग मंडलो, स्टेशनों, साइडिंग, लोडिंग प्वाइंट, इंजन लॉबी और इंजन शेड से उत्पन्न आंकड़ों का विश्लेषण करने के लिए किया जायेगा. रेलवे के सांख्यिकी विभाग,हाजीपुर में प्रधान वित्तीय सलाहकार छवि झा ने इसकी शुरूआत की. बताया गया कि बुकिंग प्वाइंट, पार्सल और गुड्स शेड, टीटीई और सीआईटी कार्यालय, स्टेशन यात्रियों की मूल संख्या व आय के आवधिक और मासिक डेटा, कोचिंग व माल ढुलाई से आय के आंकड़ों का उपयोग नीतिगत मामलों में निर्णय लेने के लिए उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए जाने वाले सांख्यिकी विवरणों की तैयारी के लिए किया जाएगा. इस कंप्यूटर सेंटर के चालू हो जाने से विभिन्न लॉबी और शेडों के साथ-साथ ईंधन भरने वाले बिंदुओं से इंजन प्रदर्शन डेटा सीधे सांख्यिकीय संगठन को प्राप्त होगा. इससे मानव संसाधन, कागजी कार्य एवं समय की बचत होगी. सोनपुर मंडल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने इस संदर्भ में जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है