18 घंटे लेट मुजफ्फरपुर पहुंची आनंद विहार क्लोन, देरी पर भड़के यात्री
18 घंटे लेट मुजफ्फरपुर पहुंची आनंद विहार क्लोन, देरी पर भड़के यात्री
मुजफ्फरपुर.
मुजफ्फरपुर से आनंद विहार तक चलने वाली क्लोन एक्सप्रेस की स्थिति बदहाल हो गयी है. गाड़ी संख्या-05220 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर रविवार को 18 घंटे लेट मुजफ्फरपुर पहुंची. शनिवार की देर रात 1.45 के बजाये ट्रेन रविवार की रात सात बजे मुजफ्फरपुर में प्लेस हुई. ट्रेन पहले से आठ घंटे रि-सिड्यूल थी. उसके बाद 10 घंटे लेट हुई. दूसरी ओर रविवार को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिये पांच घंटे देरी से खुली.वैशाली एक्सप्रेस में एसी ठप होने पर बेचैन हुए यात्री
नयी दिल्ली से आने वाली गाड़ी संख्या-12554 वैशाली एक्सप्रेस के बी-5 कोच में एसी ठप होने से यात्री बेचैन हो गये. सुबह के दस बजे के करीब कोच में कुलिंग बंद हो गया. इस कारण भीतर में उमस की स्थिति उत्पन्न हो गयी. समस्या को लेकर सफर कर रहे यात्री आदित्य अपूर्वा ने कोच अटेंडेंट को सूचित किया. वहीं रेल मदद से शिकायत की लेकिन दोपहर तक कोच में एसी की समस्या बनी हुई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है