बदले हुए रास्ते से चलेगी आनंद विहार-मुजफ्फरपुर क्लोन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज जंक्शन के बीच थर्ड लाइन कार्य के तहत करछना स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 9:03 PM

मुजफ्फरपुर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज जंक्शन के बीच थर्ड लाइन कार्य के तहत करछना स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है. इसके तहत 14 दिसंबर को आनंद विहार टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05220 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलायी जायेगी. इसके साथ ही अलग-अलग रूट की कई गाड़ियों को डायवर्ट किया गया है. सीपीआरओ सतीश चंद्र ने इस बारे में सूचना जारी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version