Loading election data...

कैंसर ही नहीं डायबिटीज भी तेजी से बढ़ रही

कैंसर ही नहीं डायबिटीज भी तेजी से बढ़ रही

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 7:06 PM

सदर अस्पताल के डीआइसी भवन में कार्यशाला, डॉ नवीन कुमार ने रखे विचार मुजफ्फरपुर. कैंसर लाइलाज नहीं है. पर समय पर लक्षण का पता चलने पर उपचार करवाने से कैंसर से मुक्ति मिल सकती है. अभी दिन में धूप अधिक हो रही है. ऐसे में लू लगने का खतरा बना रहता है. अगर आम लोगों को जागरूक करें तो इससे बचाव हो सकता है. यह बातें गैर संचारी रोग अधिकारी डॉ नवीन कुमार ने कहीं. वे पीएचसी प्रभारियों से मुखातिब थे. सदर अस्पताल के डीआइसी भवन में कार्यशाला हुई. इसमें जिला के पीएचसी प्रभारी, हेल्थ मैनेजर, ब्लॉक हेल्थ कॉर्डिनेटर शामिल हुए. डॉ नवीन ने कहा कि कैंसर के साथ-साथ डायबिटीज की बीमारी भी तेजी से बढ़ रही है. ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. इससे बचाव के लिए उन्हें जानकारी देनी चाहिए. कैंसर के प्रति जागरूक करना, समय की मांग की है. ये इसलिए क्योंकि इससे होनेवाली मौत के आंकड़ों को कम किया जा सके. कहा कि शरीर में किसी भी प्रकार की गिल्टी या बदलाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए. विशेषज्ञ डाॅक्टर को दिखाना चाहिए है. प्रभारी एसीएमओ डॉ सतीश ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई जा रहे गैर संचारी रोगों के प्रोग्राम के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैंसर के जोखिम कम करने के लिए सेहतमंद जीवनशैली अपनाना चाहिए व शारीरिक गतिविधियां पर जोर देना चाहिए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version