हत्या के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए निकाला जनाक्रोश मार्च

हत्या के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए निकाला जनाक्रोश मार्च

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 10:03 PM
an image

रूपा हत्याकांड विधायक के नेतृत्व में निकाला गया मार्च, कहा-दोषियों को दिलायी जायेगी फांसी की सजा प्रतिनिधि, सरैया पारू थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में हुए रूपा हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाने के लिए पारू के विधायक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को जनाक्रोश मार्च निकाला गया. मोती चौक सरैया से निकला आक्रोश मार्च सरैया थाना, एसडीपीओ कार्यालय होते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. इसमें विधायक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि रूपा हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने तक लड़ाई जारी रहेगी. पीड़ित के परिवार वालों को मंच पर खड़ा करते हुए कहा कि रूपा के परिजन जानमाल की सुरक्षा को लेकर पटना स्थित आवास पर रह रहे हैं. जरूरत पड़ी तो इन लोगों को सुरक्षित जगह पर जमीन देकर घर बनवाने का भी काम करेंगे. साथ ही कहा कि हत्याकांड में प्रशासन की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी. वहीं रूपा के माता-पिता ने मंच से घटना का जिक्र करते हुए लोगों के बीच अपनी बातें रखीं. साथ ही स्वेच्छा से विधायक आवास पर रहने की बात कही. सभा को राजधारी राम, जालंधर राम, आलोक राम, लखिंद्र राम, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील द्विवेदी व खेमचंद कुशवाहा, प्रखंड प्रमुख जानकी देवी, मुकेश झा, सोनू शाही सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version