राजेपुर ओपी क्षेत्र के खंत्री गांव में एक सप्ताह पहले जला था ट्रांसफॉर्मर 24 घंटे में ट्रासफॉर्मर लगाने के आश्वासन के बाद मिस्त्रियों को छोड़ा गया प्रतिनिधि, मोतीपुर राजेपुर ओपी क्षेत्र के खंत्री गांव में एक सप्ताह से जले ट्रांसफाॅर्मर के कारण अंधेरे में रहने को विवश लोगों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने गांव में पहुंचे बिजली मिस्त्री संजय शर्मा, रुपेश शर्मा सहित अन्य को बंधक बना लिया. लोग जले ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग कर रहे थे. जब जले ट्रांसफार्मर को उतारा गया और नये ट्रांसफार्मर को 24 घंटे में लगाने के विभाग के आश्वासन के बाद लोगों ने बंधक बनाये गये बिजली मिस्त्रियों को छोड़ा. ग्रामीणों मे बताया कि एक सप्ताह पहले ट्रांसफार्मर जल गया था. तब से गांव के करीब दो सौ परिवार अंधेरे में रह रहे हैं विभाग को लिखित शिकायत दी गयी़ परंतु अबतक ट्रांसफाॅर्मर नहीं बदला गया है. बच्चों की पढ़ाई से लेकर घर में होनेवाले रोजमर्रा का काम बाधित है. ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग जान बूझकर ट्रांसफाॅर्मर नहीं बदल रहा है. इस बाबत सहायक अभियंता संजीत कुमार ने बताया कि जल्द ही ट्रांसफाॅर्मर को बदल दिया जायेगा. इसके लिए प्रयास किया जा रहा है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है