संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर के पुरानी मोतिहारी रोड में सरकारी अंडरटेकिंग बस ने पारस मॉल के समीप पूर्व सैनिक संजीत कुमार तिवारी के पुत्र साहिल कुमार (19) को रौंद दिया. घटना शनिवार सुबह नौ बजे की है. घटना के समय बस शनि मंदिर की ओर से बैरिया की तरफ जा रही थी. छात्र को रौंदने के बाद चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. स्थानीय लोगों को पीछा करता देखकर चालक बस को बैरिया गोलंबर के समीप सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोग छात्र को उठाकर जूरन छपरा स्थित एक निजी हॉस्पिटल ले गए. डॉक्टरों ने उसको देखते ही मृत घोषित कर दिया. छात्र की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. बांस- बल्ला लगाकर सड़क को जाम कर दिया. फिर, टायर जलाकर प्रदर्शन करने लगे. दो बस समेत चार वाहनों में तोड़फोड़ कर दी. सुबह सवा नौ बजे लगा सड़क जाम दोपहर करीब एक बजे तक खत्म हुआ. इस दौरान पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा.
नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विनिता सिन्हा व अहियापुर थानेदार रोहन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझाने की काफी कोशिश की. लेकिन, कोई समझने को तैयार नहीं था. आक्रोशित लोग पुरानी मोतिहारी रोड में शनि मंदिर व बैरिया गोलंबर के पास बैरिकेडिंग लगाने व अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग कर रहे थे. एसडीपीओ टू ने माइकिंग कर लोगों को बताया कि बैरिकेडिंग लगाने के लिए वह वरीय पदाधिकारियों से पहल करेंगे. ऐसी घटना दोबारा नहीं हो, इसके लिए ठोस उपाय किया जाएगा. इसके बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाबत सैनिक संजीत कुमार तिवारी ने अहियापुर थाने में लिखित शिकायत दी है. बताया है कि वह कोल्हुआ पैगम्बरपुर के अशोक विहार कॉलोनी के रहने वाले हैं. शनिवार की सुबह उनका बड़ा बेटा साहिल कुमार अपने निजी काम से बैरिया गोलंबर आया था. काम होने के बाद वापस घर लौट रहा था. इस दौरान पुरानी मोतिहारी रोड में पारस मॉल के समीप शनि मंदिर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने उनके पुत्र की बाइक में धक्का मारते हुए उसको रौंद दिया. चालक गाड़ी लेकर भागना चाहा. लोगों के पीछा करता देखकर वह बस को छोड़कर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है