जाॅब के नाम ठगी से आक्रोशित छात्रों ने किया हंगामा
सकरा प्रखंड के एक आइटीआइ काॅलेज में आयोजित कैंपस सलेक्शन में जाॅब के लिए चयनित 120 छात्रों से दूसरे प्रदेश में कंपनी के अधिकारी द्वारा रुपये की ठगी किये जाने से आक्रोशित छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा़
प्रतिनिधि, सकरा
प्रखंड के एक आइटीआइ काॅलेज में आयोजित कैंपस सलेक्शन में जाॅब के लिए चयनित 120 छात्रों से दूसरे प्रदेश में कंपनी के अधिकारी द्वारा रुपये की ठगी किये जाने से आक्रोशित छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा़ बुधवार को आइटीआइ काॅलेज पहुंचकर छात्रों ने हंगामा किया और मेन गेट में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. छात्रों का नेतृत्व छात्र नेता रौशन कुमार ने किया. छात्रों ने बताया कि आइटीआइ काॅलेज परिसर में छत्तीसगढ़ की निजी कंपनी द्वारा कैंपस सेलेक्शन में 120 छात्रों को जाॅब के लिए चयन किया गया था. इसके बाद चयनित छात्रों को छत्तीसगढ़ में कंपनी में जाॅब के लिए बुलाया गया. इसके बाद छात्र रायपुर से पहले उलासपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे थे. वहां कंपनी के अधिकारी ने छात्रों को दो होटलों में ठहराया था. इसके बाद उक्त कंपनी के अधिकारी ने प्रति छात्र छह हजार पांच सौ रुपये की ठगी कर ली और फरार हो गये. उसके बाद अपना मोबाइल भी बंद कर लिया. इसके बाद सभी छात्र निराश होकर घर लौट आये और आइटीआइ कॉलेज पहुंचकर विरोध जताया. छात्रों ने आइटीआइ कॉलेज के संचालक से राशि वापस करने की मांग की़ वहीं आइटीआइ कॉलेज के संचालक ने कहा कि छात्रों से ठगी करने वाली कंपनी पर केस दर्ज कराया जायेगा़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है