एक कॉल से घर बैठे मिलेगी पशुओं को चिकित्सा सुविधा

एक कॉल से घर बैठे मिलेगी पशुओं को चिकित्सा सुविधा

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 7:42 PM

-पशुपालक कर सकेंगे कॉल, घर बैठे पशुओं की मुफ्त चिकित्सा-हेल्पलाइन नंबर 1962 पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक सुविधा

मुजफ्फरपुर.

पशुपालक के एक काॅल पर उनके घर पर ही पशुओं की मुफ्त चिकित्सा की सुविधा मिलेगी. इसके लिए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार को समाहरणालय से दो मोबाइल पशु चिकित्सा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने जिला पशुपालन पदाधिकारी को तय कार्यक्रम के अनुरूप नियमित रूप से वाहनों का परिचालन कराने व पशुपालकों को लाभान्वित कराने का निर्देश भी दिया. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के द्वारा प्रत्येक जिले में मोबाइल चिकित्सा वाहन के द्वारा पशुपालकाें के घर पर ही पशुओं की मुफ्त चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करायी है. मुजफ्फरपुर में भी प्रत्येक प्रखंड में एक मोबाइल चिकित्सा वाहन कार्यरत रहेगा. जिसमें आवश्यक दवा के साथ एक डॉक्टर, दो स्टाफ और एक ड्राइवर रहेंगे. जिले में अभी दो वाहन आये हैं. जल्द ही 14 वाहन भी आयेंगे. इस सुविधा का लाभ पशुपालक हेल्पलाइन नंबर 1962 पर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक कॉल करके उठा सकते हैं. पशु चिकित्सा टीम पशुओं की मुफ्त चिकित्सा करेगी और मुफ्त दवा भी देगी. कॉल नहीं आने पर मोबाइल चिकित्सा वाहन को प्रतिदिन न्यूनतम दो गांव का भ्रमण कर कैंप मोड में पशुओं की चिकित्सा करनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version