बोचहा़ं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया़ एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. इस दौरान लोगों को जागरूक किया गया. इसमें साफ-सफाई पूरी तो खुशियां कैसे रहे अधूरी आदि के नारे लगाये गये. कार्यशाला में मासिक धर्म के दौरान सेनिटरी नैपकिन के प्रयोग को बढ़ावा देने, आत्म स्वच्छता, खान-पान तथा आयरन की गोली सेवन पर चर्चा की गयी़ मौके पर बीएचएम आशीष कुमार मिश्रा, पिरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि इफ्तिखार अहमद खान, फार्मासिस्ट देवेंद्र कुमार, निरंजन कुमार उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है