मुजफ्फरपुर. एफआरएएस से हाजिरी बनाने का आदेश वापस लेने, समान काम के लिए समान वेतन देने और बकाया मानदेय का भुगतान करने की मांगों को लेकर संविदा कर्मी एएनएम और सीएचओ ने गुरुवार सिविल सर्जन कार्यालय पर प्रदर्शन किया. एएनएम ने स्वास्थ्य विभाग मुर्दाबाद का नारा लगया. साथ ही मांगों को पूरा करने की मांग रखी. एएनएम संघर्ष मोर्चा की जिला सचिव नूतन कुमारी ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर हमलोग 23 जुलाई को बिहार विधान सभा का घेराव भी कर चुके हैं. आठ जुलाई से हमलोग हड़ताल पर हैं. अगर हमलोगों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हमलोग राज्य स्तर पर विरोध प्रदर्शन और तेज करेंगे. इस मौके पर महासंघ गोपगुट के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार, महेंद्र महतो, वीरेंद्र चौधरी, दिनेश दास, अविनाश कुमार, संविदा संघर्घ मोर्चा की अध्यक्ष पम्मी कुमारी, कंचन कुमारी, निर्मला कुमारी, सुमित मिश्रा, अंजनी कुमार सहित अन्य कर्मचारी नेताओं की मौजूदगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है