प्रसव कराने के लिए एएनएम ने मांगे 1400 रुपये
प्रसव कराने के लिए एएनएम ने मांगे 1400 रुपये
-मरीज के परिजन ने पीएचसी प्रभारी से की लिखित शिकायत-एएनएम व ममता पर लगाया आरोप मुजफ्फरपुर. पीएचसी में गर्भवती की डिलेवरी तभी करायी जा रही है, जब वे मांगी गयी रकम दे दे रही हैं. एएनएम व ममता, दोनों ही पैसे लेने के बाद मरीज की डिलेवरी कराते हैं. नया मामला सरैया पीएचसी का है. जहां मरीज के परिजन ने पीएचसी प्रभारी से इसकी लिखित शिकायत की है. आरोप लगाया कि उनके मरीज की डिलेवरी कराने के बाद एएनएम ने 1400 रुपये ले लिए हैं और ममता ने 500 रुपये ले लिये. इस शिकायत के बाद पीएचसी प्रभारी ने जांच के निर्देश दिये हैं. जानकारी के अनुसार नीलम देवी ने लिखित शिकायत में कहा है कि वह अपनी बहू की डिलेवरी कराने के लिए सरैया पीएचसी शनिवार को पहुंचीं. वहां एएनएम व ममता बहू को डिलेवरी रूम में लेकर चली गईं. जहां शाम के तीन बजे उनकी बहू ने बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म के बाद एएनएम व ममता ने नीलम से पैसे मांगे. एएनएम ने 1400 रुपये की मांग की और उससे पैसे लेने के बाद ही बच्चा और जच्चा काे प्रसव कक्ष से बाहर निकलने की बात कही. नीलम ने कहा कि उसने एएनएम को 1400 रुपये दिये और ममता को 500 रुपये दिये. इसके बाद उनकी बहू को प्रसव कक्ष से बाहर निकाला गया. यहां आने वाली सभी गर्भवतियों से पैसे लेने के बाद ही प्रसव कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है