एएनएमआर ने हंगामा कर ओपीडी, टीकाकरण कार्य कराया ठप

बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर सकरा प्रखंड मे एएनएमआर की चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को भी जारी रही.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 9:55 PM

सकरा़ बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर सकरा प्रखंड मे एएनएमआर की चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को भी जारी रही. हड़ताली एएनएमआर ने बुधवार को सकरा रेफरल अस्पताल में जमकर हंगामा किया. ओपीडी ठप करा दिया गया. उसके बाद टीकाकरण का कार्य ठप करा दिया और सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की. हंगामा के कारण अस्पताल में इलाज के लिए आए दर्जनों मरीजों को लौटना पड़ा. वहीं हड़ताली एएनएमआर ने आपातकालीन सेवा के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन कर सेवा बाधित करने का प्रयास किया. हड़ताली एएनएम नूतन कुमारी, गुड़िया कुमारी, अमिता कुमारी, सुषमा कुमारी आदि ने बताया कि समान काम का समान वेतन की मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version