प्रतिनिधि, बोचहां प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार सेंटर को बंद कर दूसरी जगह पर आधार अपडेट की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को चौपार गांव में छापेमारी की. वहां से एक घर से दो युवकों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया. मौके से पुलिस ने आधा दर्जन लोगों का आधार कार्ड भी जब्त किया. छापेमारी की सूचना मिलते ही प्रखंड मुख्यालय स्थित दुकानदारों में हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में पूछताछ के बाद दोनों युवकों को पीआर बांड छोड़ दिया गया. बीडीओ प्रिया कुमारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि प्रखंड स्थित आधार सेंटर बंद है. जबकि उसके बदले दूसरी जगह पर मोटी रकम लेकर लोगों का आधार बनाया जा रहा है. इसके बाद इसकी सूचना थानाध्यक्ष को देकर कार्रवाई करने को कहा गया. कार्रवाई के दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया़ लेकिन उनके पास से कोई मशीन बरामद नहीं हुई. वहीं प्रखंड स्थित आधार सेंटर बंद रहने को लेकर भी जांच की गयी, जहां तीन दिन केंद्र बंद रहने का नोटिस मिला. सेंटर चलाने वाले रंजीत कुमार के द्वारा किसी भी वरीय अधिकारी को केंद्र बंद रखने की सूचना नहीं दी गयी थी़ इसको लेकर रंजीत कुमार का आधार सीडिंग लाइसेंस निरस्त करने के लिए वरीय अधिकारी को पत्र लिखा गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. कार्रवाई से मचा हड़कंप : बता दें कि राशन कार्ड में आधार अपडेट और बच्चों के स्कूल में आधार कार्ड से जुड़वाने के लिए आधार अपडेट किया जा रहा है. आधार अपडेट के नाम पर आम लोगों से निर्धारित दर से ज्यादा रुपये वसूलने की शिकायत लगातार मिल रही थी.मंगलवार को जैसे ही थानाध्यक्ष के द्वारा कार्रवाई की सूचना मिली पूरे प्रखण्ड मुख्यालय में हड़कंप मच गया. इसके बाद ज्यादातर बिचौलिए और दुकानदार अपना दुकान बंद कर भाग निकले. वहीं कई लोग पुलिस व प्रखण्ड मुख्यालय के कार्रवाई पर नजर बना कर रखे हुए थे. जनप्रतिनिधियों ने उठाया था मामला: बीते दिनों पंचायत समितियों के एक गुट व सोमवार को प्रखण्ड अनुश्रवण समिति के बैठक में भी जनप्रतिनिधियों ने इस मामले को जोरशोर से उठाया था. सभी ने एक स्वर में इस पर लगाम लगाने की मांग की थी.जनप्रतिनिधियों ने कहा था कि प्रखण्ड के गेट पर बिचौलिए व कई दुकानदार आम लोगों से आधार अपडेट, जाति, आवासीय व राशन कार्ड बनाने के नाम पर रुपये लेते हैं.शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है