किश्तों में मिल रही बिजली, लो वोल्टेज से नहीं चल रहे पंखे
किश्तों में मिल रही बिजली, लो वोल्टेज से नहीं चल रहे पंखे
मुजफ्फरपुर. गर्मी के शुरू होते ही बिजली संकट ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. एक तो गर्मी बढ़ने पर अधिक फॉल्ट से लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर तेज हवा के झोंके से बिजली आपूर्ति बाधित होती है. इसके बाद मेंटेनेंस के काम को लेकर घंटों बिजली गुल रहती है. अब वोल्टेज की समस्या भी आ रही है. शहर से अधिक समस्या आसपास के क्षेत्रों में है. रात में सभी जगहों पर घर में वोल्टेज 215 से 225 की जगह दो सौ के नीचे आ जाता है. 180 से 190 किलोवोल्ट पर वोल्टेज रहता है. घर में दो सौ से नीचे वोल्टेज आने पर परेशानी बढ़ जाती है. पंखा व कूलर की स्पीड कम हो जाती है. वोल्टेज बढ़ाने के लिए लोग घरों में तीन से पांच केवी का स्टेपलाइजर लगाते हैं. पीक आवर शाम के 5 बजे से रात के 11-12 बजे तक वोल्टेज कम रहता है. रात के 12 बजे के बाद धीरे-धीरे वोल्टेज में सुधार होता है. शहर से सटे इलाकों में अहियापुर, बैरिया, अयाची ग्राम, पुराने मोतिहारी रोड, भगवानपुर, बीबीगंज, पताही, गोबरसही, एनएच के किनारे के इलाकों में सुबह से शाम तक बिजली की आवाजाही लगी रहती है. कहने को पीएसएस से बिजली चालू है, लेकिन छोटे मोटे फॉल्ट को लेकर दिन में हर एक से दो घंटे पर बिजली कटती है. देर रात 12 से सुबह छह सात बजे तक लगातार बिजली स्थिर रहती है. नहीं तो इसके बाद खूब कटती है. इन इलाकों में बात करें तो 24 घंटे में 15 से 16 घंटे बिजली मिलती है लेकिन वह भी किश्तों में. शहरी क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के काम को लेकर प्रतिदिन दो से चार फीडर की बिजली रात में तीन से पांच घंटे बंद रहती है. यह समस्या पिछले करीब दो महीने से लगातार चली आ रही है. कुछ शट डाउन की घोषणा पूर्व में रहती है, लेकिन इसके अलावा देर रात में स्मार्ट सिटी के काम को लेकर अचानक से कुछ फीडरों का शट डाउन लिया जाता है. इस कारण उस क्षेत्र के उपभोक्ता पूरी रात जागने को मजबूर रहते है. गुरुवार को शाम को जिले के बिजली की खपत करीब 266 मेगावाट रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है