उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर ओपीडी रजिस्ट्रेशन के समय मरीजों का मोबाइल नंबर इंट्री नहीं करने पर सीएस डॉ अजय कुमार ने सदर अस्पताल अधीक्षक व सात पीएचसी प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. सीएस ने औराई, बोचहां, गायघाट, कांटी, कटरा, मुरौल और पारू के पीएचसी प्रभारियों को पत्र भेजकर कहा है कि बार-बार हिदायत के बाद भी ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों के मोबाइल नंबर की इंट्री नहीं की जा रही है. जून में जिले में सिर्फ 75 प्रतिशत मरीजों की ही मोबाइल की इंट्री हुई थी. औराई में 59 प्रतिशत, बोचहां में 61 प्रतिशत, गायघाट में 50 प्रतिशत, कांटी में 67 प्रतिशत, कटरा में 71 प्रतिशत, मुरौल में 69 प्रतिशत, पारू में 62 प्रतिशत और सदर अस्पताल में 68 प्रतिशत मरीजों के मोबाइल नंबर की इंट्री की गयी है. पीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने डाटा ऑपरेटर से पूछें कि उन्होंने मरीजों के मोबाइल नंबर की इंट्री क्यों नहीं की. इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की बीपी व शुगर जांच रिपोर्ट की भी इंट्री नहीं हो रही है. इस पर भी सीएस ने सदर अस्पताल अधीक्षक सहित औराई, बोचहां, कांटी, कुढ़नी व मुशहरी पीएचसी प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. जून में औराई में 63 प्रतिशत, बोचहां में 63.5 प्रतिशत, कांटी में 51 प्रतिशत, कुढ़नी में 54 प्रतिशत, मुशहरी में 44 प्रतिशत व सदर अस्पताल में 34 प्रतिशत ही बीपी शुगर जांच की रिपोर्ट की इंट्री की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है