मच्छरजनित बीमारी से बचाव को कर रहे एंटी लार्वा स्प्रे

मच्छरजनित बीमारी से बचाव को कर रहे एंटी लार्वा स्प्रे

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 1:33 AM

-बरसात पूर्व नाले व कल्वर्ट उड़ाही की जा रही, ताकि लोग बीमारी से बचे रहें -पार्षद व जनता दोनों लिखेगी, उनके क्षेत्र में सही तरीके से हुआ है छिड़काव मुजफ्फरपुर. मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए इन दिनों एंटी लार्वा स्प्रे का छिड़काव हो रहा है. बरसात से ठीक पहले नगर निगम जितने खुले नाले व आउटलेट है, उन सभी की सफाई करा लेगा. साथ ही वार्डों में एंटी लार्वा स्प्रे करना भी शुरू कर दिया गया है. रोस्टर बनाकर शहर के एक-एक वार्ड में एंटी लार्वा स्प्रे का काम कराया जा रहा है. सभी वार्ड जमादार व इंस्पेक्टर को कहा गया है कि जिस मोहल्ले व वार्ड में एंटी लार्वा का स्प्रे होगा, उन वार्ड के पार्षद के साथ स्थानीय लोगों से हस्ताक्षर कराना अनिवार्य होगा. वे लिखकर देंगे कि उनके आसपास सही तरीके से एंटी लार्वा का स्प्रे किया गया है. इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन शाम में अंचल इंस्पेक्टर के जरिये निगम में वार्ड जमादार को उपलब्ध कराना है. पहले की तुलना में मच्छरों का प्रकोप भीषण गर्मी के कारण कम हुआ है. लेकिन, मॉनसून केआने से पहले मिले संकेत के कारण नाले की जहां-जहां उड़ाही चल रही है, वहां उन सभी नाले में पहले से ही एंटी लार्वा का स्प्रे कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version