एंटी रैगिंग सेल की बैठक आज, रैगिंग की बढ़ती घटनाओं को राेकने की बनेगी रणनीति

एंटी रैगिंग सेल की बैठक आज, रैगिंग की बढ़ती घटनाओं को राेकने की बनेगी रणनीति

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 9:10 PM

पुलिस, प्रशासन के पदाधिकारियों व छात्रों के अभिभावक को भी किया है आमंत्रितइधर, ब्रह्मपुरा थाने में अज्ञात छात्रों के खिलाफ रैगिंग मामले में दर्ज हुई है प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर.

एमआइटी में जूनियर छात्र के साथ हुई रैगिंग की घटना के बाद कॉलेज प्रशासन सक्रिय हो गया है. प्राचार्य डॉ एमके झा के आवेदन पर ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. इसमें छात्र संग अज्ञात सीनियर छात्रों की ओर से रैगिंग की बात कही गयी है. अब कॉलेज व पुलिस की जांच में आरोपियों के नाम सामने आएंगे. इधर, कॉलेज प्रशासन ने रैगिंग की दो लगातार घटनाओं को देखते हुए इसपर नियंत्रण को लेकर बुधवार को एंटी रैगिंग सेल और अनुशासन समिति की बैठक बुलायी है. इसमें जिला प्रशासन, पुलिस पदाधिकारियों के साथ ही छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधि और उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया है. इसमें रैगिंग की घटना की समीक्षा के साथ ही इसे रोकने को लेकर रणनीति तैयार होगी. ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि प्राचार्य के बयान पर रैगिंग के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

कमेटी ने किया कॉलेज व ग्राउंड का निरीक्षण

एमआइटी में रैगिंग को रोकने के लिए प्राचार्य ने एंटी रैगिंग कमेटी व एंटी रैगिंग मॉनीटरिंग कमेटी बनायी है. एंटी रैगिंग कमेटी में संस्थान की फैकल्टी व स्टाफ को अलग-अलग समय में रैगिंग से जुड़ी गतिविधियों को रोकने का जिम्मा सौंपा गया है.वहीं एंटी रैगिंग मॉनीटरिंग कमेटी को एंटी रैगिंग कमेटी की ड्यूटी की निगरानी करने को कहा गया है. मंगलवार को एंटी रैगिंग मॉनीटरिंग कमेटी ने संस्थान की क्रिकेट ग्राउंड, हॉस्टल एक व गर्ल्स हॉस्टल के बाहर, संस्थान के इंट्रेंस गेट का निरीक्षण किया गया. सोमवार को अलग-अलग टीम ने छात्रावास में जाकर छात्रों की काउंसेलिंग की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version