कॉलेजों में भी होगा एंटी रैगिंग सेल का गठन
कॉलेजों में भी होगा एंटी रैगिंग सेल का गठन
मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू में एंटी रैगिंग सेल की बैठक हुई. सीसीडीसी डॉ अमिता शर्मा के कार्यालय में हुई बैठक में निर्णय लिया कि अंगीभूत व संबद्ध इकाइयों को पत्र भेजा जाएगा. कहा कि सभी कॉलेजों में भी एंटी रैगिंग सेल का गठन किया जाएगा. इसमें एक महिला सदस्य अनिवार्य रूप से शामिल होंगी. बैठक में सदस्यों ने कहा कि विवि व कॉलेज परिसर में रैगिंग संबंधी किसी प्रकार की घटना न हाे, इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसके बाद भी यदि रैगिंग की बात सामने आती है तो सेल की ओर से उपलब्ध कराए गए ईमेल आइडी या सदस्यों से मिलकर स्टूडेंट्स इसकी शिकायत कर सकते हैं. बैठक में एंटी रैंगिग सेल के सभी सदस्य प्रो.सुधा, प्रो.ओपी राय, प्रो.कल्याण झा, प्रो.संजय, प्रो.रेणु, प्रो.अभय सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है