23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुराग व सृष्टि बने केंद्रीय विद्यालय के छात्र कप्तान

अनुराग व सृष्टि बने केंद्रीय विद्यालय के छात्र कप्तान

-केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर में छात्र परिषद का गठन -पद अलंकरण समारोह का किया गया आयोजन मुजफ्फरपुर. गन्नीपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में छात्र परिषद का गठन व विभिन्न प्रतिनिधियों के पद अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. प्राचार्य रूपाली परिहार ने इसकी अध्यक्षता की. छात्र-छात्राओं ने पूरे हर्षोल्लास के साथ इसमें हिस्सा लिया. उन्हें बताया गया कि छात्र परिषद सामूहिकता, दायित्व बोध, नेतृत्व, जैसे गुणों के विकसित होने का बड़ा मंच प्रदान करता है. विद्यालय के कप्तान के रूम में बालक में अनुराग कुमार व बालिकाओं में सृष्टि पराशर चुनी गयीं. इसी प्रकार आरुष कुमार व सुकृति सिंह (उपकप्तान), बीरबल व नायला फिरदौस (खेल कप्तान), अदन मुमताज व सिद्धि सिद्धिश्वरी (सीसीए कप्तान), यथार्थ व रिद्धि शांडिल्य (विद्यालय संपादक), आयुष व गुड़िया (विद्यालय प्रिफेक्ट के पद के लिए चुने गए. उन्हें प्राचार्य ने पद अलंकरण व सम्मान पट्टीका से सम्मानित किया. विद्यालय स्तर के पदों के चुनाव के साथ-साथ छात्र समूहों के क्रमशः शिवाजी, टैगोर, अशोका, रमन सदन के कप्तानों व उप कप्तानों का भी चुनाव हुआ. जिन्हें वरिष्ठ शिक्षकों के हाथों से पद अलंकरण दिया गया. संचालन सीसीए प्रभारी इंदु कुमावत व उमेश त्रिपाठी ने किया. अनुशासन व मार्चपास्ट की जिम्मेदारी खेल शिक्षक अमर शक्ति व रोहन कुमार ने निभायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज सिंह, दीपमाला सिन्हा, रामनारायण यादव, प्रीति शाही, दिल देव प्रसाद समेत अन्य शिक्षकों ने भी भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें