धूप का तेवर तेज, तापमान 38 पार होने से बढ़ी बेचैनी
Anxiety increased as temperature crosses 38
मुजफ्फरपुर.
चिलचिलाती धूप व तापमान में वृद्धि से गर्मी और उमस से एक बार फिर लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 24 घंटे में दो डिग्री पारा बढ़ने से गर्मी से लोग बेहाल हैं. अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.यह सामान्य से करीब 2 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री रहा. बुधवार को तेज धूप का सामना करना पड़ा. एक बार फिर से लोगों को हीट वेव का सामना करना पड़ेगा. आने वाले चार दिनों में लू के साथ पारा 41 डिग्री तक जाने की संभावना जतायी गयी है. मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव से लोग बीमार हो रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार बीते करीब 10 दिनों में तेजी से लोग बुखार, बदन दर्द, सर्दी खांसी की चपेट में आये हैं. इस समय लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. क्योंकि मानव का शरीर अचानक मौसम के बदलाव को सहन कर पाने में पूरी तरह सक्षम नहीं होता है. इससे बचाव के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्गों को सावधानी बरतने की जरूरत है. अगर इसमें लापरवाही होती है, तो बीमार पड़ सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है