Loading election data...

वुशु में अपराजिता ने जीता गोल्ड व कांस्य पदक

वुशु में अपराजिता ने जीता गोल्ड व कांस्य पदक

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 9:00 PM

ननकुंआं इवेंट में जीता मेडल, बाटूमी जॉर्जिया में भारत समेत नौ देशों ने लिया भाग

मुजफ्फरपुर .

गुरु दिनेश मिश्रा मार्शल आर्ट एकेडमी व मुजफ्फरपुर जिला वुशु संघ की खिलाड़ी अपराजिता मिश्रा ने बाटूमी इंटरनेशनल वुशु चैंपियनशिप के सीनियर कैटेगरी में भाग लेकर स्वर्ण व कांस्य पदक प्राप्त कर मुजफ्फरपुर व बिहार का नाम रौशन किया है. वह जिले की पहली महिला वुशु खिलाड़ी है जिसने इंटरनेशनल प्रतियोगिता में मेडल जीता है. यह जानकारी मुजफ्फरपुर जिला वुशु संघ की सचिव इशा मिश्रा व अध्यक्ष सुनील कुमार ने दी. वुमेंस कैटेगरी के ननकुआं इवेंट में मेजबान जॉर्जिया, कजाख़िस्तान, भारत, ईरान, बुल्गारिया समेत नौ देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. फाइनल में अपराजिता मिश्रा ने स्वर्ण पदक हासिल किया. इसमें सब जूनियर, जूनियर व सीनियर के विभिन्न आयु वर्ग व स्पर्धा के खिलाड़ियों ने भाग लिया था. अपराजिता मिश्रा दिनेश मिश्रा की पुत्री हैं. वह हरिसभा चौक की रहनेवाली हैं. वर्तमान में गोबरसही के बुद्धिजीवी कॉलोनी में रहती हैं. इनके मेडल लाने की खुशी में बिहार व मुजफ्फरपुर वुशू संघ के खिलाड़ियों में काफी उल्लास का माहौल है. उनकी बड़ी बहन इशा मिश्रा वुशु की एनआइओएस कोच व संघ की सचिव भी हैं. बिहार वुशु संघ के अध्यक्ष डॉ अमूल्य सिंह, सीनियर उपाध्यक्ष मुकुटमणि, उपाध्यक्ष डॉ सतीश झा, उपाध्यक्ष डॉ बी प्रियम, बिहार वुशु संघ के महासचिव सुमन मिश्रा ने बधायी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version