रिचार्ज नहीं होने से एपीएचसी की बिजली कटी, कर्मी परेशान

सकरा़ प्रखंड के गनीपुर बेझा गांव स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बिजली एक सप्ताह से कटी हुई है़ इससे भीषण गर्मी में एपीएचसी में पदस्थापित चिकित्सक एवं आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मी भीषण गर्मी की मार झेल कर अपनी ड्यूटी करने को विवश हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 9:14 PM

21 मई से ही कटी है बिजली, एस्वेस्टस की छत होने से ज्यादा सकरा़ प्रखंड के गनीपुर बेझा गांव स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बिजली एक सप्ताह से कटी हुई है़ इससे भीषण गर्मी में एपीएचसी में पदस्थापित चिकित्सक एवं आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मी भीषण गर्मी की मार झेल कर अपनी ड्यूटी करने को विवश हैं. स्वास्थ्य कर्मियों ने बिजली रिचार्ज के लिए सकरा पीएचसी के प्रभारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक से लेकर बिजली विभाग के जेई तक मांग कर चुके हैं. लेकिन एक सप्ताह बाद भी रिचार्ज नहीं हुआ है. स्वास्थ्यकर्मी सुजाता शर्मा, संगीता कुमारी आदि ने बताया कि 21 मई से ही रिचार्ज नहीं होने से बिजली कटी हुई है. एपीएचसी भवन पर एस्वेस्टस की छत है. भीषण गर्मी के कारण धूप में एस्वेस्टस तप जाता है. काफी गर्मी के कारण किसी भी समय स्वास्थ्य कर्मियों की तबीयत खराब होने का खतरा है. बिजली के अभाव में इन्वर्टर, सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य सामान खराब होने के कगार पर है. स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार ने बताया कि रिचार्ज के लिए संबंधित अधिकारी को सूचना दे दी गयी है. रिचार्ज उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है. बिजली विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि रिचार्ज कराना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का दायित्व है. रिचार्ज होने पर ही बिजली आपूर्कि की जाएगी़.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version