एपीएचसी का ताला काट टेबल, अलमारी व दवा की चोरी
Muzaffarpur News :: एपीएचसी का ताला काट टेबल, अलमारी व दवा की चोरी
छितरी गांव में चोरों ने आधा दर्जन घरों व दुकानों से चुराये सामान प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में के बाद एक चोरी की घटनाएं हो रही हैं, फिर भी पुलिस रोकने में विफल साबित हो रही है़ इसी क्रम में शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र में सरैया-तुर्की मुख्य पथ पर बहिलवारा पांडेय टोला स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र (एपीएचसी) में चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर टेबल, अलमीरा सहित अन्य उपस्कर ले गये. मामले में उपकेंद्र प्रभारी एएनएम रानी कुमारी ने सरैया पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि अन्य दिनों की तरह शुक्रवार की शाम स्वास्थ्य उपकेंद्र को बंद कर अपने आवास में चली गयी. शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र में चोरी होने की सूचना दी. पहुंचने पर देखा कि चोर मुख्य दरवाजा के ताला को काटकर तीन टेबल, आठ कुर्सी, एक रिवॉल्विंग कुर्सी, बीपी मशीन, ग्लूकोमीटर, पॉस प्रिंटर, दो अलमारी सहित अन्य सामान चुरा कर ले गये. थानाप्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर सरैया पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की है. वहीं, आवेदन के आधार पर तकनीकी रूप से जांच की जा रही है़ उधर, शुक्रवार की देर रात छितरी गांव में चोरों ने आधा दर्जन घरों और दुकानों को निशाना बनाया. अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते से आकर छितरी निवासी वार्ड सदस्य रविन्द्र सिंह के घर स्थित दुकान से 10 हजार की चोरी कर ली. वहीं छितरी निवासी देवनाथ सिंह की खैनी दुकान तथा अभिषेक पांडे की परचून दुकान में चोरी कर ली़ वहीं छितरी निवासी कयामत मियां तथा ललन राय के घर में भी चोरी की घटना हुई. वहीं छितरी एयरटेल टॉवर से इन्वर्टर और बैटरी की चोरी हुई. सभी मामलों में सरैया पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है