19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपाष्टमी पर गायों को पूजा, गो सेवा की हुई अपील

गोपाष्टमी पर गायों को पूजा, गो सेवा की हुई अपील

मुजफ्फरपुर गोशाला व सिकंदरपुर गोशाला में कार्यक्रमशामिल हुए केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री डॉ राजभूषण

मुजफ्फरपुर.

गोपाष्टमी पर गोशाला रोड स्थित मुजफ्फरपुर गोशाला व सिकंदरपुर गोशाला में धूमधाम से गायों की पूजा की गयी. साथ ही आनंद मेला लगाया गया. मुजफ्फरपुर गोशाला में कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद सह जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी, मेयर निर्मला साहू, लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर साहू, गोशाला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम पोद्दार, श्याम भरतिया, रामावतार नाथानी, रमेश केजरीवाल व गोशाला के सचिव कृष्ण मुरारी भरतिया ने संयुक्त रूप से दीप जला कर और गो माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया.

वक्ताओं ने गो सेवा के लिए लोगों को आगे आने की अपील की. मंत्री राजभूषण चौघरी निषाद ने कहा कि गो सेवा सबसे बड़ी सेवा है. हम गो सेवा के माध्यम से अपनी संस्कृति को बरकरार रखें. कार्यक्रम के बाद सभी गो सेवकों में वस्त्र बांटें गये. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गयी. उधर सिकंदरपुर गोशाला में गायों का पूजन किया गया. फिर वेद लक्षणा, गो माताओं का शास्त्रों की विधि से आचार्यों के द्वारा भव्य पूजन किया गया. महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में आचार्यों के सहयोग से गो पूजन कर मंगल कामना की. कार्यक्रम में गोशाला के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल पोद्दार, कृष्ण मुरारी भरतिया, गरीबनाथ बंका, सज्जन शर्मा, रवि मोटानी, श्रवण सर्राफ सहित अन्य गण्यमान्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें