पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने पर महिला आयोग से लगाई गुहार
आवासीय परिसर पर जबरन कब्जा करने की शिकायत पर राजेपुर ओपी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से परेशान रानी सिंह ने महिला आयोग, पुलिस महानिरीक्षक, एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
मोतीपुऱ आवासीय परिसर पर जबरन कब्जा करने की शिकायत पर राजेपुर ओपी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से परेशान रानी सिंह ने महिला आयोग, पुलिस महानिरीक्षक, एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है. रानी सिंह बरुराज थाना क्षेत्र के लखनसेन निवासी स्व बच्चा बाबू सिह की पत्नी हैं. उन्होंने अपने देवर प्रवीण कुमार सिह, देवरानी सरोज कुमार सिह साहित अन्य पर मकान, शौचालय, स्नानगार पर जबरन कब्जे का आरोप लगाया है. अपने लिखित शिकायत में रानी सिह ने कहा है कि उन्होंने इसकी लिखित शिकायत राजेपुर ओ पी थाना को दिया था. थाना गई तो आरोपियों ने थोड़े दे र के लिए अपना कब्ज़ा हटाया. बाद में फिर कब्ज़ा जमा लिया. महिला का आरोप है की उसके आवेदन पर अबतक एफ आई आर दर्ज नही किया गया. ओ पी अध्यक्ष राधेश्याम ने बताया की पुलिस जांच में गई थी. ताला खुलवाकर आई थी. अगर फिर से कब्ज़ा किया गया है तो विधि सम्मत कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है