23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ग्राम परिवहन योजना के लिए आवेदन की तिथि 15 तक बढ़ी

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लिए आवेदन की तिथि 15 अक्तूबर तक बढ़ी

– शेष बचे 12500 लक्ष्य के विरुद्ध निकाली गई है जिलावार रिक्ति- आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर से बढ़ाकर किया गया 15 अक्टूबर

– 11 नवंबर 2024 को अंतिम चयन सूची का किया जाएगा प्रकाशन

मुजफ्फरपुर.

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के 11वें चरण की समयावधि में विस्तार किया गया है. आवेदन की तिथि 27 सितंबर से बढ़ाकर 15 अक्टूबर की गयी है. योजना का लाभ लेने के लिए 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और परिवहन सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के 11 वें चरण की समयावधि में विस्तार किया गया है. परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने शतप्रतिशत आवेदन प्राप्त करने की दिशा में कार्रवाई करने के लिए सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि किसी कारणवश जो इच्छुक आवेदक आवेदन करने से वंचित रहे गए थे. उन्हें आवेदन करने का एक और सुनहरा मौका दिया गया है. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 11वें चरण में शेष बचे 12500 लक्ष्य के विरुद्ध जिलावार रिक्ति निकाली गई है. मुजफ्फरपुर में 1008, सारण में 829, पूर्वी चंपारण में 824, मधुबनी में 820, पश्चिमी चंपारण में 743, दरभंगा में 710, पटना में 657, वैशाली में 548, सिवान में 503, बांका में 480 सहित सभी जिलों में कुल 12500 रिक्ति है. आवेदन केवल उन्हीं पंचायतों के लिए होंगे, जहां रिक्ति है. साथ ही जिस कोटि की रिक्ति उपलब्ध है, उसी कोटि के लिए आवेदन स्वीकार्य होंगे. इस संबंध में डीएम द्वारा पंचायतवार एवं कोटिवार रिक्ति की सूची जारी की जायेगी.

कौन कर सकते हैं आवेदन

इस योजना के तहत प्रति पंचायत सात योग्य लाभुकों का चयन किया जा रहा है. चार अनुसूचित जाति/जनजाति एवं तीन अत्यंत पिछड़ा वर्ग के सदस्य को वाहन की खरीद पर अनुदान का लाभ दिया जा रहा है. इस योजना के तहत सामान्य, इ-रिक्शा व एंबुलेंस की खरीद पर अनुदान दिया जाता है. इसके तहत 4 सीटर से लेकर 10 सीटर तक के नए सवारी वाहन व एम्बुलेंस की खरीद पर अनुदान दिया जाता है. विस्तारित समय सारणी1. आवेदन करने की अंतिम तिथि – 15 अक्तूबर 2024 तक.

2. चयन सूची का प्रकाशन- 24 अक्टूबर4. आपत्ति आमंत्रण- 25 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक5. आपत्ति निराकरण- 5 नवंबर को6. अंतिम चयनित सूची का प्रकाशन- 11 नवंबर

जिलावार रिक्ति

मुजफ्फरपुर – 1008

सारण – 829

पश्चिमी चंपारण – 743दरभंगा – 710

मधुबनी – 820पूर्वी चंपारण- 824

पटना – 657वैशाली- 548

सिवान – 503सीतामढ़ी – 466

समस्तीपुर- 506गोपालगंज – 316

शिवहर -32सुपौल -42

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें