मुजफ्फरपुर.बीआरएबीयू ने स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि 31 मई तक बढ़ा दी है. नामांकन समिति की बैठक के दौरान प्रस्ताव पर कुलपति ने तिथि बढ़ाने की स्वीकृति दी. सीबीएसइ ने 13 मई को इंटर का परिणाम जारी किया है. पूर्व से 15 मई तक आवेदन की तिथि प्रस्तावित थी. दो दिनों में सीबीएसइ बोर्ड के स्टूडेंट आवेदन नहीं कर पाते. ऐसे में विद्यार्थियों को सुविधा देने के मकसद से विवि ने आवेदन की तिथि बढ़ायी है. अबतक विवि के पोर्टल पर 1.20 लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन किये हैं. इसमें एक लाख छात्र-छात्राओं ने कला संकाय के लिए आवेदन किया है. वहीं काॅमर्स के लिए करीब पांच हजार व साइंस संकाय के विषयों के लिए 15 हजार आवेदन आये हैं. उम्मीद है कि सीबीएसइ के स्टूडेंट्स के आवेदन के बाद आवेदन का आंकड़ा 1.50 लाख के पार हो जायेगा. जून के पहले सप्ताह में विवि की ओर से मेधा सूची निकाली जाएगी. एक जुलाई से कक्षाओं का संचालन शुरू करने की योजना है.विश्वविद्यालय ने इस सत्र के लिए एकेडमिक कैलेंडर भी जारी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है