Loading election data...

BRABU के वाेकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए 3 जुलाई को परीक्षा, इस दिन शुरू होगा आवेदन 

कुलपति ने BRABU के वोकेशनल कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी है. प्रवेश परीक्षा तीन जुलाई को होगी. कॉलेजों में आठ जुलाई से 20 जून तक नामांकन के लिए आवेदन लिए जाएंगे

By Anand Shekhar | May 14, 2024 5:40 AM

मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) के विभिन्न काॅलेजों में सेल्फ फाइनेंस मोड में संचालित होने वाले वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए कुलपति प्रो.डीसी राय ने स्वीकृति दे दी है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 मई से शुरू होगी. छात्र-छात्राएं संबंधित काॅलेजों में 15 मई से 20 जून तक आवेदन कर सकेंगे. सभी कॉलेज निर्धारित अवधि में प्राप्त हुए आवेदन का विवरण 24 जून तक विश्वविद्यालय स्थित सीसीडीसी कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे.

तीन जुलाई को प्रवेश परीक्षा

विश्वविद्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार जिन विभागों में सीट से अधिक आवेदन प्राप्त होंगे. वहां तीन जुलाई को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके लिए विश्वविद्यालय ने कालेजों को अधीकृत कर दिया है. इसके साथ ही कॉलेजों में आठ जुलाई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. 24 जुलाई तक वोकेशनल कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य है. इसके बाद नामांकित विद्यार्थियों की सूची के साथ 27 जुलाई तक विश्वविद्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है.

राजभवन से पास है कोर्स का रेगुलेशन

सीसीडीसी डाॅ अमिता शर्मा ने बताया कि सत्र 2024 के तहत वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर लिया गया है. कुलपति ने नामांकन के लिए अनुमति दे दी है. उन्होंने बताया कि राजभवन से सभी कोर्स का रेगुलेशन पास है. सीटों की स्वीकृति पर अभी सरकार के स्तर से आदेश नहीं आया है. ऐसे में छात्राओं को कन्या उत्थान योजना का लाभ तभी मिलेगा जब सीटों की स्वीकृति सरकार के स्तर से होगी. अधिसूचना में इसका स्पष्ट उल्लेख किया जा रहा है. बता दें कि दो दर्जन से अधिक कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स का संचालन होता है. इसके लिए करीब चार हजार सीटें विश्वविद्यालय में स्वीकृत हैं.

एआइसीटीइ से मान्यता वाले संस्थान ही लेंगे बीबीए-बीसीए में नामांकन

सीसीडीसी डॉ अमिता शर्मा ने बताया कि इस सत्र से बीबीए और बीसीए कोर्स का संचालन करने वाले संस्थानों को एआइसीटीइ से मान्यता लेना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में जिन कॉलेजों ने एआइसीटीइ से मान्यता लेकर उसकी कॉपी विश्वविद्यालय को भेजी है. उन्हीं कॉलेजों को बीबीए-बीसीए कोर्स में दाखिला लेने के लिए प्रक्रिया शुरू करना है. इससे इतर यदि कोर्स कॉलेज बिना मान्यता के आवेदन की प्रक्रिया करते हैं तो उनके खिलाफ विश्वविद्यालय के स्तर से कार्रवाई की जाएगी.

Also Read : गया के 5 रेलवे स्टेशनों पर बढ़ेगी सुरक्षा, लावारिस वस्तु दिखते ही बजने लगेगा सायरन

Next Article

Exit mobile version