शहर के 11 कैंप में आज से आवास योजना का लिया जायेगा आवेदन
शहर के 11 कैंप में आज से आवास योजना का लिया जायेगा आवेदन
मुजफ्फरपुर.
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत नगर निगम क्षेत्र में 16 दिसंबर सोमवार से 11 अलग-अलग कैंप में आवेदन लिया जायेगा. नगर आयुक्त की ओर से जारी आदेश के तहत 21 दिसंबर तक बीएलसी (लाभार्थी नेतृत्व निर्माण) के घटकों के तहत आवास निर्माण के लिये आवेदन लिया जाना है. वैसे लाभुक जिनके पास कच्चा माकन है, या आवास विहिन है, लेकिन इनके पास आवास बनाने के लिये अपने स्वामित्व की भूमि उपलब्ध है. इन जगहों पर बनाया गया कैंप- अंचल कार्यालय -1 ब्रह्मपुरा पोखर के सामने- अंचल – 2 कंपनीबाग सिटी पार्क के बागल में- अंचल-3 बैंक रोड वैष्णो माता मंदिर के बगल में- अंचल-4 महिला शिल्प कला भवन कॉलेज के पास- अंचल – 5 जेल चौक- अंचल -6 जिला स्कूल के बगल में- अंचल- 7 एलएस कॉलेज परिसर- अंचल – 8 पीडब्लूडी रोड नंबर – 1 माड़ीपुर– अंचल – 9 रामबाग चौक- अंचल – 10 आरडीएस कॉलेज के पास आश्रयस्थल
– नगर निगम कार्यालय परिसरआवास योजना के लिए कागजात- फोटो के साथ आवेदन- आधार कार्ड- एलपीसी या सदस्यता प्रमाण पत्र- बैंक पासबुक- शपथ पत्र – अंचल रसीद की छाया प्रति- राशन कार्ड की कॉपी- आय प्रमाण पत्र की कॉपी- जाति प्रमाण पत्र की कॉपीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है