न्याय मित्र के पद पर अब ऑनलाइन लिये जाएंगे आवेदन

न्याय मित्र के पद पर अब ऑनलाइन लिये जाएंगे आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 9:17 PM

ऑफलाइन निरस्त बीडीओ ने विभाग के निदेशक के पत्र पर जारी किया आदेश प्रतिनिधि, बोचहां प्रखंड की 20 पंचायतों में ग्राम पंचायत कचहरी पद के लिए 31 दिसंबर-2024 से लिए जा रहे ऑफलाइन आवेदन को बीडीओ प्रिया कुमारी ने तत्काल निरस्त कर दिया है. बीडीओ ने बताया कि बिहार सरकार पंचायती राज विभाग के निदेशक और जिला पंचायती राज के आदेश पर निरस्त किया गया है. कहा गया है कि संविदा पर नियोजन में पारदर्शिता को लेकर यह आदेश दिया गया है, ताकि आवेदक को कोई दिक्कत नहीं हो़ इसलिए विभाग ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट बनवा रहा है. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन ग्राम पंचायत कचहरी के न्याय मित्र और सचिव पद के लिए सात से 21 जनवरी तक लिया जायेगा. वहीं प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रूटिनी और मेधा अंकों के आधार पर पैनल 22 से 31 जनवरी तक तैयार किया जायेगा. नियोजन समिति सदस्य सचिव द्वारा अनुमोदन एक से पांच फरवरी, अनुमोदित मेधा सूची को ग्राम कचहरी और प्रखंड मुख्यालय के सूचनापट्ट पर प्रदर्शित कर उस पर आपत्ति छह से 20 फरवरी तक, आपत्तियों का निराकरण एवं पुनः स्वच्छ पैनल तैयार कर बीडीओ के समक्ष अनुमोदन के लिए निर्धारित अवधि 21 से 28 फरवरी तक और नियोजन पत्र निर्गत एक से सात मार्च तक किया जायेगा. इसको लेकर इसकी सूचना ग्राम पंचायत कचहरी के सरपंच, उप सरपंच, पंच, सचिव, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी बोचहां, अनुमोदन पदाधिकारी पूर्वी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त और जिला पदाधिकारी भेजा गया है. इधर, ऑफलाइन आवेदन निरस्त होने से दर्जनों आवेदनकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version