मुजफ्फरपुर.
आठवीं के छात्र वैभव कुमार की संदिग्ध मौत के बाद शुक्रवार को मृतक की मां प्रियंका सिन्हा ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. इसमें अज्ञात पर हत्या करने की आशंका जताई है. पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि पिछले साल ही बीवी गंज स्थित शत्रुघ्न साही के मकान में शिफ्ट हुई थी. वह अपने पुत्र वैभव और दोनो पुत्री के साथ किराये के मकान में रहती है. गुरुवार को वह बच्ची की परीक्षा दिलाने गोपालगंज गई थी. इसी बीच घटना की जानकारी मिली थी. उनका कहना है कि वर्तमान में पुत्र वैभव पढ़ाई छोड़ चुका था. वह ज्यादातर समय घर पर ही रहता था जांच के लिए उसके मोबाइल को पुलिस को सौंपा गया है. पुलिस उसके जब्त मोबाइल को खंगाल रही है. इस संबंध में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस उस मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है.सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि आवेदन की जांच कर एफआईआर दर्ज करने की कवायद की जा रही है.छात्र की डूब कर मौत मामले में बयान दर्ज
सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान एक छात्र की डूब कर मौत मामले में मृतक छात्र के पिता सुमन कुमार, ने अपने बयान में कहा कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण यह दर्दनाक घटना घटित हुई.जिसमें उसके बेटे अभिषेक कुमार की मौत हो गई.सुमन कुमार ने बताया कि उसे स्कूल प्रशासन द्वारा बताया गया कि उसके बेटे की तबियत खराब है उसके एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.जब हम लोग पहुंचे तो उनका बेटा अचेत पड़ा था.कुछ देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत ही गईडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है